हिंदू कप क्रिकेट की रंगीन पोशाक विमोचित
- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु ऐसे आयोजन आवश्यक – निर्मल गहलोत
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर । गणेशम प्रॉपर्टी के तत्वावधान में 17 नवंबर से आयोजित होने वाली 9वीं हिंदू कप क्रिकेट प्रतियोगिता की रंगीन पोशाक का गुरुवार को विनोद टावर में आयोजित समारोह में विमोचन किया गया।आयोजन सचिव सुखदेव सिंह देवल ने बताया कि पोशाक विमोचन समारोह में उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मल गहलोत व जोधाणा खेलकूद सोसायटी के अध्यक्ष ललित पारवानी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर श्यामल सेन व हुकम सिंह सहित कई क्रिकेटर व खेल प्रेमी मौजूद थे। इस दौरान जोधाणा खेलकूद विकास सोसाइटी के मुख्य संरक्षक व उत्कर्ष क्लासेज के डायरेक्टर निर्मल गहलोत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जोधपुर के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है, खिलाड़ियों को अपना खेल निखारने के लिए यह सुनहरा अवसर है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा । जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में इस बार छह अलग-अलग जिलों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार के अलावा मैन ऑफ द सीरीज , बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के आकर्षक उपहार रखे गए हैं।