3 साल/1 लाख किमी की वारंटी Toyota Urban Cruiser के लिए बन सकती है USP

हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें बेहतर माइलेज के लिए SHVS तकनीक है भारतीय कार बाजार में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और विभिन्न कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट को न केवल सस्ते दामों में बल्कि कई प्रभावशाली सुविधाओं के साथ पेश कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) ने भारत में अपनी नई एसयूवी नई टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को लॉन्च किय़ा है। टोयोटा की यह नई क्रॉसओवर एसयूवी वास्तव में एक मारुति विटारा ब्रेज़ा का रिबैज वर्जन है, जिसमें कुछ मामूली बदलाव किए गए है। कंपनी ने अपने पोर्टपोलियो में इस कार को प्रीमियम सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के रूप में तैनात किया गया है, जो कि मारुति विटारा ब्रेजा की तुलना में थोड़ा ज्यादा महंगा है। हालाँकि यह पहली नज़र में एक डील-ब्रेकर की तरह लग सकता है, लेकिन टोयोटा अर्बन क्रूज़र पर 3-साल (या 1 लाख किमी) की वारंटी स्टैंडर्ड के रूप में दे रही है, जो कि ब्रेजा के 2-वर्ष (या 40,000 किमी) की वारंटी से ज्यादा है। इस तरह टोयोटा, मारूति की तुलना में ज्यादा कीमत को सही ठहराती है, जबकि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सोनेट (Kia Sonet) के साथ भी खरीददारों को तीन साल की वारंटी है। हालांकि यहां ध्यान देने योग्य है कि क्रूजर को खरीदने की केवल यही बस एक वजह यही नहीं है बल्कि इसके साथ कई प्रभावशाली फीचर्स की भी पेशकश की जा रही है। टोयोटा अर्बन क्रूजर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ) और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट डायल एक एमआईडी के साथ मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग वील (ऑडियो और क्रूज़ कंट्रोल के लिए) पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, रियरव्यू मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी पैकेज का हिस्सा है। अर्बन क्रूजर में डोनर कार की तुलना में थोड़ा अलग स्टाइल देखा जा सकता है, जो केवल फ्रंट एंड तक सीमित है। इस छोटी टोयोटा क्रॉसओवर की नोज में एक अलग फ्रंट ग्रिल और एक नया बम्पर है, जो दोनों फॉर्च्यूनर से प्रेरित है। बाकी का डिज़ाइन, इंटीरियर और साथ ही एक्सटेरियर अपरिवर्तित है। कंपनी इसे मिनी फॉर्च्यूनर के रूप में भी प्रचारित करती है। टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है। कंपनी ने कार के माइलेज को बेहतर बनाने के लिए इंजन के ऑटोमैटिक वेरिएंट में लाइट हाइब्रिड सिस्टम को भी जोड़ा है।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button