मास्क वितरण में तेजी लाने के निर्देश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाये गए मास्क लगाने के जन आंदोलन को सफल बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्योंकि संकट की इस घड़ी में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान रखते हुए मास्क वितरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएं और इसके बाद यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क नजर आता है तो राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएं।
जिला कलेक्टर कलेक्ट्रेट सभागार में इंसीडेंट कमंाडर्स की बैठक के अध्यक्ष के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क वितरण के साथ-साथ प्रचार प्रसार की गतिविधियों में ओर तेजी लाई जाएं ताकि लोग सजग व सतर्क होकर हैल्थ प्रोटोकॅाल की आवश्यक रूप से पालना करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फोकस्ड टेस्टिंग करने के साथ-साथ जांच का परिणाम जल्द से जल्द जारी हो ताकि पॅाजीटिव संक्रमितों को शीघ्र उपचार उापलब्ध हो और उन्हें आइसोलेट कर संक्रमण का फैलाव रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगी क्वारंटाइन नियमों की पूर्ण गंभीरता से पालना करें। इसके लिए प्रभावी मोनिटरिंग सुनिश्चित की जाएं। जो व्यक्ति क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करें उसके खिलाफ कार्यवाही भी हो।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड रोगियों के लिए की गई उपचार व्यवस्था बेहतर ढंग से चल रही है। इसे आगे भी मेन्टेन किया जाए और लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते रहे ताकि पॅाजिटिव केसेज की संख्या बढे तो किसी तरह की परेशानी न आएं। उन्होंने कहा कि उपचार को लेकर रोगियों से सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हो रहा है। यह जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों के सामूहिक समन्वय का परिणाम है। इसी तरह बेहतर तालमेल के साथ कार्य करते रहे।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एईसीओ विकास राजपुरोहित, महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा सहित समस्त इंसीडेंट कमाण्डर उपस्थित थे।