जेडीए ने कई स्थानों से हटाए अतिक्रमण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत, अवैध निर्माणों को बंद करवाते हुए अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बताया कि खोखरिया फांटा से बनाड़ पुलिस थाना तक सडक़ भाग के दोनों तरफ सडक़ सीमा व फुटपाथ पर लकड़ी व लौहे की टेबलें, बलियों व केनवास से निर्मित दुकानें, साइन बोर्ड, लोहे के एंगल व फ्रेम, अस्थाई दुकानें, लोहे के स्टैंड, सरिया काटने की मशीन सहित दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से विभिन्न सामान इत्यादि रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा व्यापारियों से समझाइश कर छोटे-बड़े विभिन्न अस्थाई अतिक्रमणों को हटाते हुए लगभग 4 किलोमीटर सडक़ भाग एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया, कई व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही को देखते हुए स्वत: ही अतिक्रमणों को हटाया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा स्थाई अतिक्रमणों को हटाने के लिए दुकानदारों एवं व्यापारियों को पाबंद कर लिखित में हस्ताक्षर लेते हुए उपस्थित सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ सीमा व फुटपाथ भाग पर अनाधिकृत रूप से किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें और न ही किसी प्रकार का सामान रखें। नाजिम अली ने बताया कि इसी प्रकार दस्ते द्वारा ग्राम नेतड़ा के खसरा संख्या 393 प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से 5 केबिन लगाकर अतिक्रमण किया हुआ पाय गया। दस्ते द्वारा केबिनधाराकों को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की सरकारी भूमि पर लगाये गए अवैध केबिन तुरन्त प्रभाव से हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। दस्ते द्वारा ग्राम नेतड़ा के मौका निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 388, 392/7 इत्यादि टोल नांके के पास 60 बीघा कृषि भूमि पर कच्ची सडक़ें एवं ब्लॉक बनाकर अवैध रूप से फार्म हाऊस की योजना काटी हुई पायी गई। दस्ते द्वारा मौके पर उपस्थित अप्र्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार की अवैध फार्म हाऊस योजना का विकास अथवा अवैध रूप से सडक़ों का निर्माण एवं मुटाम इत्यादि नहीं लगाये जाए। द्वारकाधीश हैरिटेज कॉलोनी के भूखण्ड़ संख्या 81 के अप्रार्थी द्वारा भू.सं. 81 व 70 के उत्तर दिशा में 10 फुट का रास्ता व शेष भाग में पार्क हेतु आरक्षित भूमि पर तारबंदी व गेट लगाकर रोड़ भाग में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया हुआ था। दस्तजे द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया जाकर अवरूद्ध मार्गाधिकार व पार्क में जाने के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ एवं पार्क हेतु आरक्षित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण व अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटा लेवें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। कार्यवाही दौरान प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह चौहान, पटवारी पूर्व सुनिल प्रसाद, कनिष्ठ अभियन्ता पूर्व अतुल परिहार सहित प्राधिकरण का दस्ता मौजूद रहा।