कई स्थानों पर किया पौधारोपण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा एसबीआई बैंक हाईकोर्ट परिसर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामन्दिर तथा स्काउट एण्ड गाइड चौपासनी में वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर समरेन्द्र सिंह सिकरवाल द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में आरपी चौधरी, रैना शर्मा, रीतिका चौहान, मनोज सिंघारिया आदि न्यायाधीश उपस्थित थे।