अतिरिक्त जिला कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
सिरोही। राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के आदेशानुसार जिले में जिला व ब्लाॅक स्तर के विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति, राजस्थान जन सुनवाई अधिनियम, 2012, लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2011, कार्यालय में रिकाॅर्ड संधारण एवं कार्यालयों से संबधित प्रमुख समस्याओं के संबध में जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों का गठित निरीक्षण दल द्वारा जिले के 39 जिला स्तर के एंव 40 ब्लाॅक स्तर के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने नगर परिषद सिरोही का निरीक्षण के वक्त आयुक्त समेत 15 अधिकारी व कर्मचारीगण एवं 18 अनुबंधित कार्मिक अनुपस्थित , तहसील कार्यालय सिरोही में 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले जबकि उप पंजीयन कार्यालय सिरोही में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने जिला परिवहन अधिकारी सिरोही व जिला रसद अधिकारी सिरोही का निरीक्षण किया। तहसीलदार सिरोही ने मत्सय विभाग सिरोही व बाल संरक्षण ईकाई सिरोही का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें दो कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण में कुछ कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण किये गये कार्यालयों में पायी गयी कमियों से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। निरीक्षण में पायी गयी कमियों को सात दिवस में दूर करने के निर्देश दिये गये है। यदि निर्धारित अवधि में उक्त कमियों को दूूर नहीं किया जाता है तो राज्य सरकार के निर्देशानुसार नोटिस भिजवाया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
प्रशिक्षण आयोजित हुआ