सद्भावना दिवसः सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने पदाधिकारी व कर्मियों को दिलाई शपथ
सेवा भारती समाचार
सिरोही। सद्भावना दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने की शपथ ली। शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करेंगे। साथ ही साथ हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ ली गई। इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश गौतम, आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।