प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर 2.15 लाख की ठगी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एम्स में कार्यरत वार्ड बॉय से किसी शातिर ने ऑनलाइन दो लाख पंद्रह हजार से ज्यादा की ठगी कर ली। शातिर ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम से यह ठगी की। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। बासनी पुलिस ने बताया कि इस बारे में 9/146 केके कॉलोनी निवासी रविरंजन सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 14 जुलाई को किसी शख्स का फोन आया। उसने बताया कि आपने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर रखा है। इसके लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी है। आपको 18 लाख का लोन दिया जा रहा है। तब ऑनलाइन ही रजिस्टे्रशन व अन्य कार्यवाही के लिए खाते में रुपए डलवाने के कहा गया। झांसे में रविरंजन सिंह ने शातिर के बताए अनुसार 15 जुलाई को रुपए डलवाने शुरू किए। अलग-अलग मदों में उससे 2 लाख 15 हजार रुपए ले लिए गए लेकिन ना तो लोन संबंधी आगे जानकारी दी और ना ही लोन दिया गया। शातिर ने बाद में अपना फोन भी बंद कर दिया। इसके बाद वह बासनी थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।