फर्जी मोबाइल क वर बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मेडिकल कॉलेज के सामने पुलिस ने माई एप्पल मोबाइल शॉप पर रेड दी। यहां एक कंपनी के नाम से फर्जी कवर बेचे जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार करने के साथ 24 नकली क वर जब्त किए है। कॉपीराइट एक्ट एवं धोखाधड़ी में केस बनाया गया है। इनकी अनुमानित कीमत हजारों रुपए बताई जाती है जो ग्राहकों को नामी होने के नाम पर ठगी की जा रही थी। शास्त्रीनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुंबई के गिलकिट कंपनी के मैनेजर संदीप तंवर ने एक शिकायत थाने में दी थी। इसमें बताया गया कि शास्त्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सामने माई एप्पल शॉप पर दुकानदार द्वारा एप्पल के नाम पर नकली मोबाइल कवर बेचे जा रहे है। ग्राहकों से हजारों रुपयों की ठगी व धोखाधड़ी चल रही है। इस पर थानाधिकारी राजपुरोहित, एसआई सुनीता डूडी आदि ने मय जाब्ते के उक्त दुकान पर रेड दी। दुकानदार बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत मेवासा हाल लोको रोड रातानाडा निवासी वनपाल सिंह से पूछताछ करने के साथ दुकान से 24 नकली कवर जब्त किए गए। उसके खिलाफ आईटी एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज करने के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद नकली कवर को एप्पल के नाम से बेचकर दुकानदार ग्राहकों से मोटी रकम वसूल रहा था।