जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार शहर में 37 वाहनों से कर रहा आवश्यक वस्तुओं की ब्रिकी

  • सेवा भारती समाचार 

अब तक 3 लाख 71 हजार 182 को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी

जोधपुर। जोधपर सहाकरी उपभोक्ता होलसेल भण्डार शहर में लॉक डाउन व कर्फ्यू के दौरान अब तक 37 वाहन प्रतिदिन विभिन्न स्थानों कोॅलोनियों में जाकर 3 लाख 71 हजार 182 लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवायी।
आवश्यक सामग्री उपलब्धता सेल के प्रभारी अधिकारी व डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक राणीदान बारहठ ने बताया कि भण्डार ने अब तक 8 करोड़ 92 लाख 14 हजार 919 रूपयों की वस्तुओं का इस दौरान विक्रय किया है।
कर्फ्यू क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की विक्रय सुविधा
बारहठ ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्रों में नगर निगम के उत्तर व दक्षिण क्षेत्रों के 32 वार्डो में शनिवार को 14 लाख 20 हजार 108 रूपयों की वस्तुओं का विक्रय किया गया है।
एट डोर स्टेप से ऑन लाइन आर्डर
बारहठ ने बताया कि मोबाइल एप एट डोर स्टेप से ऑन लाइन आर्डर के तहत शनिवार को 3033 आर्डर से आपूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि जोधपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा वितरण के लिए रसद सामग्री के 13675 पैकट 49 लाख 23 हजार के तैयार किए गए।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==>18 जुलाई 2015 को सूर्य नगरी से आपके ‘‘सेवा भारती‘‘ का उदय हुआ। सेवा भारती का सफर कामयाबी के साथ पूरा करने का पूरा श्रेय पाठकों को है। आज ‘‘सेवा भारती‘‘ के पाठकों का जुड़ाव ही इस अखबार की बुनियाद है। अब तक के सफर के दौरान सेवाभारती अपने टाइटल के अनुसार पाठकों की सेवा का पर्याय बना है। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी के साथ सूर्यनगरी के बाशिंदों व देश-विदेश में रहने वाले प्रवासियों तक निष्पक्ष समाचार पहुंचाने में ‘‘सेवा भारती‘‘ सदैव तत्पर रहा है। More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button