कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मरीजों को उनके निवास तक दवा उपलब्ध करायी जा रही है
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर शहर में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मरीजों को उनके आवास तक दवा उपलब्ध करायी जा रही है। जिन क्षेत्रों में दुकाने बंद वहां कर्फ्यू पास बनाकर डोंर टू डोर दवा सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है।
आवश्यक सामग्री उपलब्धता सेल व प्रभारी अधिकारी व डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक राणीदान बारहठ ने बताया कि औषधि नियन्त्रण विभाग द्वारा मरीजों को घर तक दवाएंे उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंण्डार के सभी काउंटर खुले हुए है, एमडीएम एवं उम्मेद अस्पताल में 24 घंटे काउन्टर खुले है। शनिवार को 33 पेंशनर्स व 8 अन्य लोगों को घर पर दवा उपलब्ध करवायी गई। औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा 19 मरीजों को दवा उपलब्ध करायी गई। कर्फ्यू क्षेत्र में बिना दुकाने खोले उन्हें दवा पहुंचाने के लिए कर्फ्यू पास बारहठ ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्र में औषधि विक्रेताओं द्वारा लोगों के लिए बिना दुकान खोले दवाइंया मरीजों तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने 7 मेडिकल स्टोर को पास जारी कर रखे है। उन्होंने बताया कि इनमें जयशंकर मेडिकल घंटाघर के जितेन्द्र 9079693557, कल्पना मेडिकल माणक चौक के प्रदीप कुमार 9950922655, लक्ष्य मेडिकल उम्मेद चौक के नवीन सिंह 9928870835, लक्ष्य मेडिकल मोती चौक के मूलचन्द मेहता 8505083111, अंसारी मेडिकल चौबे दारो का मौहल्ला अरशद कुरेशी 9461912834, पारख मेडिकल मोयलो की मस्जिद ओमप्रकाश 9602533839 व भाई खादिजा मेड़ती अशरफ मोदी 9667411334