मारवाड़ हैल्प ऑर्गेनाईजेक्शन 7000 लोगों को करवा रहा है भोजन
- अस्पतालों व मजदूर लोगों का मुहैया करवाए रहे शाम-सुबह खाने के पैकेट
जोधपुर। जोधपुर शहर में कई स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। वहीं मारवाड़ हैल्प ऑर्गेनाईजेक्शन कबीर नगर द्वारा शाम-सुबह 7000 हजार ज्यादा अस्पतालों भती मरीजों के लिए व जरूरतमंद मजदूर लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे है।
मारवाड़ हैल्प ऑर्गेनाईजेक्शन के अध्यक्ष जफर खान मारवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा काम केवल जरूरत लोगों को भोजन करवाना है। हम लाकडाउन के चलते जोधपुर के मुख्य सरकारी अस्पताल मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गाँधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, कमला नगर टीबी अस्पताल एवं निजी अस्पतालों एव कच्ची बस्ती के जरूरतमंद लोग, दिहाडी मजदूर और उनके परिवार वालो के शाम-सुबह खाने की व्यवस्था कर रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे साथ हमारी पूरी टीम जिसमें लतीफ खान, अब्बा खान, शहीद नजरूल, सुलतान खान, साबिर खान, बिलाल खान, शाहरुख, रफीक खान शाम-सुबह भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हुए। शाम-सुबह 7000 हजार लोगों भोजन हाथों से तैयार बाँट रहे है। यह सिलसिला जब तक लॉकडाउन रहेगा जारी रहेगा।