राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ की जोधपुर जिला कार्यकारिणी घोषित
जोधपुर। राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून ख़ान ने रविवार को जोधपुर में सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जोधपुर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर महासंघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
घोषणा समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अली रंगरेज, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, अब्दुल रशीद खिलजी, संगठन महासचिव रसुल बक्स, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ रिज़वी तथा कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर मंच पर मौजूद थे।
इस अवसर पर मोहम्मद अनवर को सहायक लेखाअधिकारी प्रथम पद पर पदोन्नति होने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जयपुर से आये विशिष्ट अतिथियों में टोडाभीम के प्रधान मुकेश मीणा, पूर्व मदरसा बोर्ड सचिव डॉ. सऊद अख्तर, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सईद अहमद, रेलवे के मोहम्मद आबिद तथा अब्दुल रसीद अंसारी, चांद मोहम्मद, जवाद उस्मानी, असिस्टेंट प्रोग्रामर प्रोग्रामर मोहम्मद रिज़वान सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। महासंघ द्वारा घोषित नई कार्यकारिणी के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई, जिसमें अल्पसंख्यक कर्मचारियों के हितों की रक्षा तथा सरकारी सेवाओं में उनकी सहभागिता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।