सुन्नती तरीके से होगा कौम अब्बासियान (भिश्ती) शेखावाटी-गोरावाटी जुमले समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
31 वे सम्मेलन में 39 जोड़ों का होगा निकाह, फिजूलखर्ची रोकने का देंगे संदेश
जोधपुर । कौम अब्बासियान (भिश्ती) शेखावाटी-गोरावाटी जुमले समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 अक्टूबर, 2025, शुक्रवार को जोधपुर के उम्मेद जनाना गार्डन में रात 9 बजे से शुरू होगा ।
आयोजित प्रेस वार्ता में इस पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए कौम के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अब्बासी ने बताया कि मेरे द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन कर विभिन्न कार्य समाज के लोगों को सौपा गया है और पिछले 30 सालों से हमारे समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन से कुरीतियों व फिजूलखर्चियो पर काफी हद तक रोक लगी है जिससे समाज का उत्थान ही हुआ है । उन्होंने कहा आयोजन समिति इस आयोजन की तैयारी में जुटी है और अब तक 39 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है इस आयोजन को लेकर समाज के सभी वरिष्ठजनों से लगातार बातों का सिलसिला जारी है और सलाह मशविरा कर इस बार विवाह सम्मेलन में करीब 10000 व्यक्तियों का भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है और विवाह में दुल्हन को चांदी का सिक्का, कुरान शरीफ, जहानावाज दी जाएगी और निकाह सुन्नती तरीके से शांत माहौल में की जाएगी । उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि इस आयोजन में निकाह कर रही लड़कियों को सरकारी अनुदान स्वरूप 21000 की राशि दी जाएगी, उन्होंने कहा इस विवाह सम्मेलन में पाली, मकराना, जयपुर और जोधपुर से बराते आएगी और पूरे भारत से समाज के लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे ।
उन्होंने बताया 18 अक्टूबर शनिवार को जानना गार्डन में दावत ए आम भी रखी गई है जिसके लिए सभी सरकारी डिपार्टमेंट से हर तरह की स्वीकृति लेकर सम्मेलन की तैयारियां मुक्कमल कर दी गई है ।
इस विवाह सम्मलेन को सफल बनाने के लिए कौम के सराजुद्दीन सैद् (बबलू KVC) संयोजक,सामुहिक शादी कमेटी, डॉ. निजामुद्दीन सोलंकी, पार्षद शहर मोहम्मद सचिव, मुनीर खां चौहान,कोषाध्यक्ष, ईस्लामुद्दीन गौरी, रमजान बैलिम (टाट के मुन्शीफ), निजामुद्दीन भाटी, अनवर पंवार, इमामुद्दीन कुरैशी, अकरम भाटी कालु बैलिम, ग्यासुद्दीन चौहान (नायब सदर), मो. सलीम पंवार (प्रभारी रोशन इस्लामिया स्कूल) इस्लामुद्दीन भाटी (प्रभारी मदरसा), सनवर खान अब्बासी, जाकिर हुसैन (मुनीम जी) (सह सचिव) अली मो. बैलिम (सह-प्रभारी मदरसा), फारूक भाटी (सह कोषाध्यक्ष), सिकन्दर कुरैशी (प्रभारी मस्जिद रोशन नूरी) गुलाब मोहम्मद तुर्कमान (प्रभारी कृषि मण्डी मस्जिद व मदरसा), सिकन्दर पंवार, सिकन्दर भाटी (पंच पोता प्रभारी) मुस्तकीम अब्बासी (मैनेजर मदरसा रोशन इस्लामिया व बैतुलमाल प्रभारी) का विशेष सहयोग रहेगा और यह आयोजन हाजी यासीन उस्ताद, हाजी अ. रशीद गुल जी भाटी, राजुद्दीन चौहान, एहसान जी बैलिम, ईदु खां बैलिम रेवासा इस्लामुद्दीन बैलिम, मो. हारून भाटी, निजामुद्दीन कुरैशी, युसुफ खण्डेलची, ताज मो. सैद, युसुफ भाटी इस्हाक गौरी, आबिद अली चौपासनी, इस्लामुद्दीन सैद, सुबराती उस्ताद, कुतुबुद्दीन बैलिम (लालजी) हाजी जाकिर बैलिम (खण्डेला), आमीन (खण्डेला), रमजान तुर्कमान, असलम सोलंकी, सलीम कुरैशी की सरपरस्ती में आयोजित होगा