राजकीय पाइपलाइन से अवैध जल कनेक्शन पर ₹1.02 लाख की पेनल्टी
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की त्वरित कार्रवाई, 7 दिन में भुगतान नहीं किया तो होगी कानूनी कार्यवाही
जोधपुर। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर उपखण्ड भैरूजी चौराहा जोधपुर ने राजकीय जल वितरण पाइपलाइन से अवैध जल कनेक्शन लेने के मामले में सख्त कदम उठाते हुए सिल्वर होटल, शास्त्री नगर के नामित व्यक्तियों माधोसिंह गहलोत एवं हजारीलाल के खिलाफ ₹1,02,800 की पेनल्टी लगाई है।
इस मामले में अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता एवं अधिशासी अभियंता ऋतुराजसिंह आशिया के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।
सहायक अभियंता दिलीप कुमार डाबी, मीटर रीडर रसुल बक्स और फिटर जब्बरसिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कनेक्शन काट दिया और तुरंत पेनल्टी नोटिस जारी कर दिया।