जिला प्रशासन जोधपुर एवं जैसलमेर द्वारा जनता से अपील

जोधपुर। सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि मंगलवार, 14 अक्टूबर को  जैसलमेर से जोधपुर आ रही केके ट्रैवल्स की बस  ( RJ 09PA8040)  की आगजनी दुर्घटना में लापता हुए या नहीं मिल पा रहे परिजनों की पहचान तथा सहायता कार्यों के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन जोधपुर व जैसलमेर पूरी तत्परता और सक्रियता से कार्य कर रहा है।
मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से DNA सैंपल लिया जाएगा। इस उद्देश्य से महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर के कॉटेज संख्या 4 एवं 5 में और जैसलमेर स्थित जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है।
आपसे निवेदन है कि यदि आपके परिवार में कोई लापता है, तो कृपया नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें और आवश्यक सहायता प्राप्त करें।
*जोधपुर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:*
*- जिला नियंत्रण कक्ष, जोधपुर :* 0291-2650349, 2650350  
*- महात्मा गांधी अस्पताल ,जोधपुर:* 09414159222  
*- राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), जोधपुर  :* 
9414919021  
*जोधपुर में अस्पताल में भर्ती घायलों  के लिए चौबीस घंटे संचालित हेल्पडेस्क के नंबर :* 
नाइट शिफ्ट :- श्री साबित खान  9782377867
प्रातः कालीन शिफ्ट :- श्री जीवन पंवार 9828206782
सायंकालीन शिफ्ट :- श्रीसंजय दान  9799807727
 *जैसलमेर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर* 
*ट्रॉमा सेंटर ,जवाहर अस्पताल,जैसलमेर :*
9460106451
9636908033
*जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर :*
9414801400
8003101400
02992 252201
02992 255055
DNA पहचान प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा करने के लिए विशेषज्ञ टीम अजमेर और बीकानेर से जोधपुर आ रही है।
निवेदक :  जिला प्रशासन,जोधपुर एवं जैसलमेर
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button