टीम के चयन ट्रायल से राज्य स्तर की तैयारी तेज़
9वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन 17 अक्टूबर को रेनबो पब्लिक स्कूल, नया गांव, पाली में होगा आयोजन
पाली। पाली जिला रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 9वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप हेतु पाली टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 17 अक्टूबर 2025 (शाम 4.00 बजे) को रेनबो पब्लिक स्कूल, नया गांव, पाली में आयोजित किया जाएगा।
एसोसिएशन के कॉर्डिनेटर मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह ट्रायल उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आधिकारिक चयन प्रक्रिया के रूप में काम करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली स्केटर्स भाग लेंगे।
“रफ्तार नहीं बस जोश का इम्तिहान है,
हर गिरावट के बाद उठना ही पहचान है।
स्केट पर दौड़ते हैं जो सपनों की राह में,
वो ही कल राज्य का अभिमान है।”
चयन ट्रायल का संचालन कोच अब्दुल रऊफ़, हाशमी जियाई, इमरान खान एवं चैनराज सिंह के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
आसिफ ने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है।
कोच अब्दुल रऊफ़ ने कहा — “पाली के स्केटर्स में जो जुनून और मेहनत है, वह निश्चित रूप से राज्य स्तर पर पदक दिलाने में सक्षम है। यह ट्रायल सिर्फ चयन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की परीक्षा भी है।”
ट्रायल के उपरांत, जिन स्केटर्स ने ‘स्केटिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2025’ में भाग लिया था, उन्हें विशेष रूप से मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
“लक्ष्य ऊँचा, कदम मजबूत, मन में है यकीन,
पाली के स्केटर दिखाएँगे अब नया एक सीन।
उदयपुर की धरती पर गूंजेगा नाम हमारा,
जब राज्य स्तर पर चमकेगा पाली का सितारा।”
पाली जिला रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की यह पहल जिले के स्केटिंग खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करेगी।
पाली से उठेगा आत्मविश्वास का पहिया,
राज्य स्तर पर लहराएगा जीत का झंडा ❗