ब्लू सिटी का वैभव बढ़ाने के लिए शहरवासी को आगे आना होगा – गाइड एसोसिएशन
नव निर्वाचित गाइड एसोसिएशन का हुआ अभिनंदन समारोह
जोधपुर। ब्लू सिटी का वैभव बढ़ाने और उसकी सुंदरता बनाए रखने के लिए आम जन को आगे आकर सहयोग करने की आवश्यकता है। शासन प्रशासन के नगर निगम को प्रमुखता से कमियों पर ध्यान देकर दुरस्त करना चाहिए । जोधपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह पीलवा नव नियुक्त होने के बाद पावटा के रेस्टोरेंट में हुए अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कहा कि आज विश्व में जोधपुर की साख अपनायत बोलचाल पहनावा खानपान और पुराने शहर की ऐतिहासिक विरासत को विशेष है। लेकिन आने का पर्यटक जब देखता है तो गंदगी के ढेर, श्वान के झुंड जो पर्यटक को देखते ही काटने के लिए दौड़ते हैं। उन सब से परेशान व्यक्ति अपने बुरे अनुभव लेकर जाता है जो इस न सिर्फ पर्यटन बल्कि इस शहर के लिए भी बहुत खराब है । अब शहरवासियों को सहयोग करते हुए अतुलनीय भारत के ध्येय को साकार करते हुए हर एक पर्यटक को सुखद आरामदायक व बेहतर अनुभव के साथ देने अमिट छाप छोड़ने वाली यात्रा बनाने का प्रयास करना होगा।
यही इस पर्यटन से जुड़े लोगों के भी कर्तव्य है ।
जोधपुर कन्वेंसर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में नव निर्वाचित कार्यकारणी में जनरल सेकेट्री उमराव सिंह भाटी , उपाध्यक्ष पराक्रम सिंह जसवंत सिंह गौड, ज्वाइंट सेकेट्री राजजीत सिंह व कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी का साफा माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन से जुड़े रणवीर सिंह अचल सिंह राजवीर सिंह रिपुदमन सिंह रतन सिंह ईश्वर सिंह मनीष नागौरा सहित अन्य लोग उपस्थिति थे । कार्यक्रम का संचालन अमित पाराशर ने किया ।