हरियाली तीज पर जोधपुर जिले में 9.00 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य पूरा
जिले में 'हरियालों-राजस्थान" ऐप पर अब तक 9.15 लाख पौधों की जियो टैगिंग " की गई
जोधपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान अंतर्गत “हरियालों-राजस्थान” कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज के शुभ अवसर पर जोधपुर जिले में 9.00 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे पार करते हुए अब तक 9.15 लाख पौधों की जियो टैगिंग कर ली गई है। यह जानकारी जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महाअभियान की मंशा के अनुरूप जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन ने इस अभियान को मिशन मोड में क्रियान्वित किया। अभियान की सफलता हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई और 14 पंचायत समितियों की 417 ग्राम पंचायतों में साझे रूप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे नवाचार द्वारा प्रत्येक परिवार को भावनात्मक रूप से जोड़ा गया, जिससे सामाजिक सहभागिता और जन-जागरूकता को बल मिला।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के 37 विभागों और उपक्रमों को विभागवार लक्ष्य आवंटित किए गए, जिनमें ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 2.50 लाख, शिक्षा विभाग द्वारा 3.75 लाख, वन विभाग द्वारा 2.00 लाख, नगर निगम द्वारा 30,000 और अन्य विभागों द्वारा 1.46 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था।
इन सभी गतिविधियों की जियो टैगिंग “हरियालों-राजस्थान” ऐप पर की गई, जिससे पौधों की निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग संभव हो सकी। साथ ही सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए गए कि वे अपने फोटो, वीडियो व दस्तावेज गूगल ड्राइव पर अपलोड करें और उन्हें आईईसी समन्वयक को उपलब्ध कराएं।
श्री मिश्रा ने कहा कि हरियाली केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक सतत आंदोलन है, जिसे आमजन की भागीदारी और प्रशासनिक प्रतिबद्धता के माध्यम से जीवंत किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया एवं इस मुहिम को लगातार बनाए रखने का आह्वान किया।