दुनियावी और आखिरत की कामयाबी नमाज है: शम्सूलुल्लाह जान मिस्बाही
दुआ एवं कूल की रस्म के साथ मुंशी सिफत हुसैन का उर्स संपन्न
जोधपुर। मुंशी सिफत हुसैन संयुक्त मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष जुल्फिकार हुसैन ने बताया कि हजरत मुंशी सिफत हुसैन रहमतुल्लाह अलेय का उर्स दुआ एवं कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ।
शाहरुख नुरी ने बताया कि उर्स के दौरान तकरीर का आयोजन हुआ जिसमें सय्यद शम्सूलुल्लाह जान मिस्बाही ने नमाज कायम करने का आह्वान किया नमाज को दुनियावी और आखिरत की कामयाबी का आसान रास्ता बताया
बरेली से मुफ्ती शहजाद आलम मिस्बाही ने अपने संबोधन में आह्वान किया कि कुरान मे साफ लिखा कि नशा करना हराम है और हमें अपने समाज को नशे की कुरीति से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
मंच संचालन मौलाना अदनान अशरफी और आसिफ नूरी ने किया उर्स के समापन पर सय्यद हातिम शाहचिश्ती ने देश में अमन – चौन की दुआ की कव्वाल पार्टी जफर अमीन साबरी ने सूफियाना कलाम और रंग पेश किए।
संस्था के महासचिव साजिद खान ने बताया कि इस मौके पर पीर जावेद मिनाई, मौलाना साजिद हुसैन रिजवी, मोलाना अदनान अशरफी, मौलाना बशीर अहमद, खादिम अब्दुल हमीद, संरक्षक नसीम अली, नूरुद्दीन शाहिद खिलजी, शौकत खान, कारी इस्लामुद्दीन, मोहम्मद सईद आलमी, अध्यक्ष जुल्फिकार हुसैन कादरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कालू खां घोसी, उपाध्यक्ष लियाकत नूरी, महासचिव साजिद खान, मोहम्मद साकिर, सचिव नफीस अहमद, सहसचिव आसिफ नूरी,कोषाध्यक्ष शाहरुख खान,सहकोषाध्यक्ष फिरोज शाह,संगठन मंत्री वाजिद खान उस्ताद, अजरूद्दीन रजवी (आजाद), प्रचार मंत्री मोहम्मद अनीस (राजू), सोशल मीडिया प्रभारी आसिफ खान फौजदार, समीर नूरी कायमखानी समाजसेवी सहित हजारों अकीदतमंद उपस्थित रहे।
उर्स के दौरान अतिथि सम्मान भी किया गया श्रीमान राजेंद्र सिंह सोलंकी, सलीम खान जिला अध्यक्ष, अरविंद गहलोत, रसीद अब्बासी, रईस अंसारी, सैयद हारून अली, नसीम अली, इंसाफ अली भाई जान, मोहम्मद साजिद, गुलाम मोहम्मद, इस्माइल रंगरेज, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद हुसैन।