सोजत में बिजली-पानी की किल्लत से परेशान नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा
पार्षद सैय्यद साजिद अली के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत सिटी। शहर के नागरिक लंबे समय से बिजली और पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इसी को लेकर आज पार्षद सैय्यद साजिद अली के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों नागरिकों ने सोजत के उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पीर साहब की पोल, बड़े मीनारों की मस्जिद, खरादीयों की मस्जिद सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली का वोल्टेज अत्यंत कम रहता है, जिससे आमजन को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम वोल्टेज के कारण नागरिकों के घरेलू विद्युत उपकरण भी खराब हो गए हैं, जिससे आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
इसके साथ ही, क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से पेयजल आपूर्ति अत्यंत सीमित हो गई है। नागरिकों ने बताया कि पुरानी पाइपलाइन के कारण पानी घरों तक नहीं पहुँच पाता, और भीषण गर्मी में हर 3-4 दिन में टैंकर मँगवाना पड़ता है, जिससे आमजन की आर्थिक स्थिति और अधिक प्रभावित हो रही है।
इस दौरान पार्षद सैय्यद साजिद अली के साथ मोहम्मद साकिर (राजा), असलम खाँ मेहर, मोहम्मद रियाज, अब्दुल भाई, मोनू सिद्दीकी, जाहँगीर शेख, इमरान शाह, जावेद सिलावट, इसहाक शेख, सिकंदर अंसारी, नौसाद सिलावट, आकिब छिपा, सोहेल छिपा, गुलाम दस्तगीर, अकरम खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की माँग की, ताकि नागरिकों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।