पाली में जैन समाज की रैली: जैन आचार्य की संदिग्ध मृत्यु पर निष्पक्ष जांच की मांग

रिपोर्टर आमीर रजा खान सोलंकी

पाली। जैन आचार्य पुंडरीक रत्न सुरिश्वर की मृत्यु को लेकर सोमवार को पाली में जैन समाज में आक्रोश देखने को मिला। श्री संघ सभा पाली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 28 मई को जाडन गांव के पास हाईवे पर एक मिनी ट्रक चालक ने जानबूझकर आचार्य को टक्कर मारी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जैन समाज ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए गहराई से जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही।

इस अवसर पर श्री संघ सभा पाली के अध्यक्ष रमेशचंद मरलेचा, सचिव उत्तमचंद मुथा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन, अनिल भंडारी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

घटना का विवरण:
28 मई की सुबह आचार्य पुंडरीक रत्न सुरिश्वर (70) अन्य संतों के साथ विहार करते हुए पाली की ओर आ रहे थे। तभी जाडन गांव के पास एक मिनी ट्रक चालक ने कथित रूप से जानबूझकर ट्रक को हाईवे से नीचे उतारते हुए आचार्य को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायल आचार्य को बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की रिपोर्ट मुनि महविवेह विजय द्वारा दी गई थी, जिसमें चालक की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

जैन समाज ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और न्याय दिलाया जाए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button