सर्वजातीय सामूहिक विवाह महोत्सव का पोस्टर विमोचन, 1 नवम्बर को होगा आयोजन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। गायत्री देवी ट्रस्ट के सानिध्य में आयोजित होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह (सिया-राम परिणय महोत्सव) का आयोजन आगामी 1 नवम्बर को किया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई और विभिन्न कार्य समितियों के गठन का खाका तैयार किया गया। बैठक में सामूहिक विवाह के पोस्टर का विधिवत विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा सहित शहर के अनेक गणमान्य समाजसेवी, कार्यकर्ता एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में चंद्रप्रकाश आसेरी, विनती जांगिड़, चक्रेश मेहता, अशोक कुमार चितारा, राहुल चौहान, डॉ. अनीता परिहार व उनकी टीम, रक्षिता बाफना व उनकी टीम, कृष्ण अरोड़ा व उनकी टीम, प्रेम प्रकाश व उनकी टीम, गुड्डी जी व उनकी टीम, शगुन व्यास, लता चौहान, नीतू सोलंकी, लक्ष्मी शेखावत, संजना महेश्वरी, स्नेहलता जांगिड़, पिंकी अरोड़ा, टीकमदास सांखला, राजेश सिंघवी, संजीव व्यास, सुनील ओझा, संजीव राय, राजेश भाटिया, पुनवान कंवर जैन, पूजा माकड़, राजेश्वरी अरोड़ा, कृष्णा पवार, नंदकिशोर व्यास, राजेंद्र कुमार माथुर, आफताब खान, प्रमोद सोनगरा, गोपाल सिंह राठौड़, अविनाश मुथा सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के समापन पर चंद्रप्रकाश आसेरी और विनती जांगिड़ ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के महासचिव चक्रेश मेहता ने अपने उद्बोधन में वादा किया कि जोधपुर में अब तक का सबसे भव्य और सफल सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह इस वर्ष देखने को मिलेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button