बोर्ड परीक्षा में 94% अंक लाकर तंजीम वेलिम ने बढ़ाया मान
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
पाली/आऊवा। कस्बे के पायनियर स्कूल के छात्र तंजीम वेलिम पुत्र यूसुफ खान ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (2025) में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। आऊवा निवासी तंजीम की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
तंजीम शुरू से ही प्रतिभावान छात्र रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। तंजीम ने बताया कि वह प्रतिदिन 7 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे, जिसकी बदौलत यह मुकाम हासिल किया।
तंजीम की बड़ी बहन अक्शा वेलिम ने भी पिछले वर्ष 2024 में 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह परिवार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
तंजीम का सपना वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करना है। उनकी इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।