रेलवे बैंक ने ऋण सीमा 30 लाख तक बढ़ाई, 7 प्रतिशत लाभांश की घोषणा
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बेंकिंग सोसाइटी लि. जोधपुर की 105वीं वार्षिक साधारण सभा
जोधपुर। रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बेंकिंग सोसाइटी लि. जोधपुर की 105वीं वार्षिक साधारण सभा, बैंक के चेयरमैन श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त लाईसेंस इस बैंक ने अपना कारोबार करते हुए 106वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। साधारण सभा में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए बैंक के लेखा-जोखा, बजट इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण विषयों को सभी डेलीगेटों ने सर्वसम्मति से पारित किया। विज्ञप्ति में बताया कि बैंक 360 करोड 56 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी के साथ काम करते हुए रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बेंकिंग सोसाइटी लि. जोधपुर की 105वीं वार्षिक साधारण सभा
अपना व्यापार कर रहा है। बैंक द्वारा अपने अंशधारियों को 231 करोड़ 84 लाख का ऋण दिया जा चुका है। बैंक में अंशधारियों की 26 करोड़ 32 लाख की अंश पूंजी मौजूद है। इस बैंक में आम नागरिकों की 292 करोड़ 62 लाख की जमाएं मौजूद हैं। साधारण सभा द्वारा बैंक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपये के शुद्ध लाभ होने की वजह से अंशधारियों के लिए वर्ष 2024-25 हेतु 7 प्रतिशत की दर से 1 करोड़ 79 लाख रुपये का लाभांश वितरित करने का अनुमोदन प्रदान किया। अंशधारियों को दिये जाने वाले सामान्य ऋण की अधिकतम सीमा को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का अनुमोदन किया।
बैंक के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपके सहयोग से यह बैंक एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रहा है। इस बैंक की प्रगति एवं विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मैं, आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार ने वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी डेलीगेटों के सहयोग से कि हम सभी सहकारिता के प्रति निष्ठावान हैं तथा यह बैंक सहकारिता के सिद्धान्तों का पूरा ध्यान रखते हुए अपना कार्य कर रही है। आप सभी के सहयोग से रेल कर्मचारियों एवं आम नागरिकों का भरोसा इस बैंक पर लगातार बढ़ रहा है। वार्षिक साधारण सभा में डेलीगेट सर्वश्री मदनलाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश उपाध्याय, श्रीमति अंजुमन पठान द्वारा रखे गये प्रस्तावों को उपस्थित डेलीगेटों द्वारा अनुमोदन करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा में बैंकिंग सोसाइटी के चेयरमैन कौशल कुमार, वाईस चेयरमैन, अशोक सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार, बैंक के संचालक मण्डल सदस्य, डेलीगेट्स उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन कौशल कुमार ने सभा समाप्ति की घोषणा की।