नवजीवन संस्थान तथा केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का औचक निरीक्षण
जोधपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा नवजीवन संस्थान, जोधपुर का औचक मासिक निरीक्षण किया गया व समस्त व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इसी के साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्री राजपाल सिंह उपस्थित पाये।