बेघर महिलाओं को मिलेगा आसरा
निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन ने ‘अपना घर’ को भेंट किया 21 लाख का चेक
जोधपुर। निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति को बतौर आर्थिक सहयोग 21 लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया गया। समिति की ओर से जोधपुर के चौखा क्षेत्र में बेसहारा महिलाओं हेतु ‘अपना घर आश्रम’ नाम से बेहद सुविधाजनक आसरा बनाया जा रहा है।
समिति के सचिव प्रवीण संचेती ने बताया कि चौखा में निर्माणाधीन ‘अपना घर आश्रम’ उन महिलाओं के रहवास हेतु बनाया जा रहा है जो महिलाएँ किसी कारणवश बेघर और बेसहारा हो जाती है। यहाँ उनके रहने के अलावा खाने-पीने एवं मेडिकल सम्बन्धी तमाम सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसी सम्बन्ध में उत्कर्ष ग्रुप एवं निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. निर्मल गहलोत को अवगत करवाया गया जिसके पश्चात उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए फाउंडेशन की तरफ से बतौर आर्थिक सहयोग 21 लाख का चेक समिति को भेंट किया।
श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश गाँधी ने इस आर्थिक सहयोग के लिए डा. गहलोत का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि एमडीएमएच परिसर में स्थित भगवान महावीर विकलांग समिति पिछले कई वर्षों से विकलांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत्रिम हाथ-पांव लगाने के साथ ही कान की मशीन भी निःशुल्क उपलब्ध करवाती आ रही है।