दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
जोधपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज- जफराबाद रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 16.01.24 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ- वाराणसी होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी जो दिनांक 19.01.24 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-लखनऊ होकर संचालित होगी।