माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य एवं सांगानेर स्टेशन का किया निरीक्षण

सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में विकसित करने की घोषणा की

जयपुर/जोधपुरअश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में जयपुर पहुंचे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दौरा कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी प्रातः 09.00 बजे 717 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य कि प्रगति की समीक्षा की एवं कार्य पर संतोष व्यक्त किया तथा उपस्थित अधिकारियों को पुनर्विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जयपुर स्टेशन द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने बताया कि सरकार रेलवे एवं रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए कृतसंकल्प है। स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 09 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर अंडरग्राउंड पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, आगमन प्रस्थान की अलग व्यवस्था, सभी यात्री सुविधाओं सहित स्थानीय लोक संस्कृति को ध्यान में रखते हुए हेरिटेज लुक दिया जाएगा।

इन स्टेशनों पर सभी लाइनों के ऊपर प्लेटफार्म को जोड़ते हुए रूफ प्लाजा बनाया जाएगा, जो न केवल रेल यात्रियों के लिए बल्कि शहर के दोनों और के लोगों को जोड़ने के लिए सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान की बहुत उपेक्षा की गई है। जहां 2014 से पहले राजस्थान में रेलवे के लिए औसत बजट 682 करोड़ रुपए रखा जाता था वह अब बढ़कर 9532 करोड़ हो गया है। राजस्थान में नवनिर्मित भाजपा सरकार के बाद डबल इंजन की सरकार से राजस्थान में रेलवे में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जाएंगे। मंत्री जी ने कहा की, उनकी राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी से रेलवे के विकास के लिए विस्तृत चर्चा हुई है एवं रेल के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
माननीय मंत्री जी ने कहा की राजस्थान में लंबे समय से लंबित चल रही परियोजनाओं को वर्तमान सरकार ने स्वीकृत कर विकास में अहम योगदान दिया है। इनमे आबू रोड– तरंगा हिल, पुष्कर–मेड़ता नई लाइन, मारवाड़ जंक्शन – मावली जंक्शन आमान परिवर्तन कार्य शामिल हैं। माननीय मंत्री महोदय ने आश्वस्त किया कि वे महीने में एक बार मुख्यमंत्री एवं सांसदो से बैठक कर रेल के विकास के लिए कार्य करेंगे। राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी एवं रेलवे महाप्रबंधक के समन्वय से रेलवे परियोजनाओं की आवधिक समीक्षा के लिए कमेटी बनाई जायेगी। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने वंदे भारत एक्सप्रेस का गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव की भी घोषणा की।

श्री शशि किरण ने बताया कि इसके बाद माननीय मंत्री जी सांगानेर स्टेशन निरीक्षण के लिए पहुंचे। सांगानेर में उपस्थित लोगों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं माननीय सांसद रामचरण बोहरा जी के विशेष आग्रह एवं प्रयासों से सांगानेर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है। सांगानेर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नई बिल्डिंग के साथ द्वितीय प्रवेश द्वार, रिटायरिंग रूम, उच्च स्तर प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन बोर्ड, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, बेहतर व उत्कृष्ट साज–सज्जा, पार्किंग सुविधा सहित सौंदर्य कृत सर्कुलेटिंग एरिया आदि कार्य किए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने शिकारपुरा फाटक पर ओवरब्रिज, सांगानेर ओवर ब्रिज एवं अंडरपास की भी घोषणा की। सांगानेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सांगानेर में बिजनेस हब विकसित करने के लिए भी कार्य किया जाएगा।

माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ निरीक्षण के दौरान सांसद जयपुर रामचरण बोहरा, विधायक–सिविल लाइंस गोपाल शर्मा, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक– जयपुर विकास पुरवार, रेलवे के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button