प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में सीजन का पहला मावठा से जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में छाया घना कोहरा
जोधपुर। प्रदेश में इस सीजन का पहला मावठा हो गया है। जिसके चलते जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में देर रात शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। जयपुर में रात करीब 2 बजे बाद हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को गलन भरी सर्दी से थोड़ी राहत मिली।
जबकि जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही, जालोर और बीकानेर में सुबह तक घना कोहरा और पूरे दिन बादलों के बीच हल्की सुनहरी धूप और सूर्यदेव के दर्शन होते रहे। लेकिन ठंड का प्रकोप पूरे दिन जारी रहा। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जोधपुर सहित पश्चिम राजस्थान में कोहराः
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर सहित समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 9.5, बाड़मेर-बीकानेर में 7.7, जैसलमेर में 7 और श्रीगंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन जिलों में आज सुबह हल्की सर्द हवा भी चली। चित्तौड़गढ़, बारां और धौलपुर में 1 से लेकर 6डिग्री तक बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में कल देर रात तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कोटा-बारां के बीच कई जगह 6डड से ज्यादा बरसात हुई। सवाई माधोपुर में आज सुबह कुछ जगह रिमझिम बारिश हुई। बारिश से रबी की फसल कर रहे किसानों को फायदा हुआ। आज टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भरतपुर, बारां और बांसवाड़ा जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अलवर जिले के बानसूर सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई।
रात में सर्दी से मिली थोड़ी राहतः
बारिश होने के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली। हिल स्टेशन माउंट आबू में रात का तापमान माइनस में था, जो चार डिग्री बढ़कर 3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जयपुर में 10 दिन बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। उदयपुर में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 10 के नजदीक आ गया।
दिन का तापमान गिरने से बढ़ी सर्दीः
कल प्रदेश में पूरे दिन घना कोहरा और कुछ जगह छाए बादल के कारण अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ में रहा, जहां अधिकतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, जैसलमेर, भीलवाड़ा, अलवर समेत अधिकांश शहरों का तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर और जालोर ऐसे शहर रहे, जहां कल दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।