श्रमिक सुरक्षा ,स्वास्थ्य एव श्रमिक कल्याणकारी योजनाओ पर चर्चा
जोधपुर। जोधपुर शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के तहत भैरव नाला पर निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं श्रमिक कल्याण के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का आयोजन आरयूआईडीपी जोधपुर अधीक्षण अभियंता श्री सुनील व्यास के निर्देषन मे सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा करवाया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक विकास विषेषज्ञ श्री संतलाल सारण ने श्रमिकों से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित श्रमिक कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया तथा योजनाओं के लाभ के लिए पात्रता एवं आवष्यक दस्तावेजों व श्रमिक डायरी बनवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यस्थल पर रखी जाने वाली सुरक्षा संबंन्धित सावधानी के बारे में उपस्थित श्रमिकों को सावधान किया।
सीएपीपी जोधपुर से श्री धीरेन्द्र वैष्णव ने श्रमिकों को दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के अनेक छोटे-छोटे उपाय बताते हुए कहा कि यदि गंदगी होगी तो हमारा कमाया हुआ पैसा बीमारी के ईलाज पर खर्च होने के साथ ही मजदूरी का नुकसान होने से गरीबी अपने पैर पसार लेती है, इसलिये जिस भी माहौल में रहे सफाई हमेषा रखनी चाहिये।
कार्यक्रम में संवेदक फर्म से साईट सुपरवाईजर श्री शैलेष कुमार व ंकाफी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया।