5 किलोमीटर की समूह दौड़ का आयोजन
अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 9 से 12 साल की बच्चियों के आत्मविश्वास व शक्ति के लिए हुआ
जोधपुर। अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हमारी लाडो फाउन्डेशन जयपुर एवं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आईआईटी करवड कैम्पस में ‘5 किलोमीटर समूह दौड़‘ का आयोजन किया गया।
फाउन्डेशन की संस्थापक प्रेमलता पूनिया ने बताया कि हमारी लाडो फाउन्डेशन के ‘नीव‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 से 12 साल की बच्चियों में आत्मविश्वास व शक्ति बढ़ाने के लिए 10 सप्ताह तक प्रतिदिन मानसिक, शारीरिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास से जुड़ी एक्टिविटी, रोल प्ले, टीम वर्क तथा फिजिकल एक्टिव रहने की कई महत्वपूर्ण जानकारियों की ट्रेनिंग दी गई।
साथ ही वार्मअप, कुलडाउन, स्ट्रेच, हेल्दी हेबिट, समूह में काम करने का कौशल विकसित करना तथा बच्चियों को अपनी भावना समझने तथा उसे बताने के बारें में भी बताया गया।
उन्होंने बताया कि 9 से 12 की ये उम्र स्किल सीखने के लिए सर्वोत्तम होती है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों तथा शैक्षिक व आर्थिक रूप से कमजोर तबके की बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिदिन थोड़़ी-थोड़ी रनिंग व ट्रेनिंग कराते हुए अन्तिम दिन 5 किलोमीटर की ‘समूह दौड़‘ का आयोजन किया गया। जयपुर, श्रीगंगानगर, कोटा व जोधपुर में एक साथ इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
स्थानीय कॉर्डिनेटर डॉ रेहाना बेगम ने बताया कि समूह दौड़ के बाद मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के एडवाइजर कर्नल इदरीस खान, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी व सदस्य मोहम्मद साबिर ने मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रतिभागी समस्त 30 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ग्रुप फोटो व मेडल सम्मान स्वरूप भेंट किये।
प्रोग्राम के सफल आयोजन में आईआईटी प्रोफेसर संकल्प प्रताप, प्रोफेसर वैंकट राम रेड्डी, यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिंसीपल शबाना टाक, पीटीआई चिन्मय जोशी, एनसीसी एएनओ सुमेरा खान, षिक्षिका भगवती, ख़जीदा, आईआईटी जोधपुर की पीएचडी स्कोलर व कोच प्रियंका भाटी, अम्बिया, कोच कृष्णा गायत्री एवं आईआईटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के एएसओ रैंचू टी सहित उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।