बाजारों में रौनक लौटी: नवरात्रि के पहले दिन हुआ करोड़ों का कारोबार

विशेष रिपोर्ट : गुलाम मोहम्मद

जोधपुर। नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है। बाजार में धनवर्षा के दिनों की भी शुरुआत हो गई है। कुल मिला कर इस बार नवरात्र के पहले दिन जोधपुर में जमकर खरीदारी हुई। कोरोना काल के बाद दो साल बाद फिर बाजार में रौनक लौटती दिखी। सुबह से लेकर रात तक बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। ज्वेलरी के शोरूम हों या कपड़े की दुकानें, सभी जगहों पर लोगों का जमावड़ा रहा। शादियों के सीजन को देखते हुए भी लोगों ने अभी से एडवांस बुकिंग और खरीदारी शुरू कर दी है। यही कारण रहा कि नवरात्र के पहले दिन देर रात तक दुकानें और शोरूम खुले रहे। दुकानदारों को भी उम्मीद है कि आने वाले समय में कारोबार में तेजी होगी और बिक्री में बढ़ोतरी होगी।
नवरात्र शुरू होने के साथ ही बाजार में रौनक दिखने लगी है। आगामी महीनों में शादियों के सीजन को देखते हुए अभी से भवन, हलवाई, केटरर्स, टेंट, आर्टिफीशियल ज्वेलरी, बैंड, घोड़ी, रथ, डीजे, डेकोरेशन, शेरवानी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिन घरों में शादियां होनी हैं, वहां बारातियों की सूची भी नवरात्र के पहले दिन से ही बननी शुरू हो चुकी हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि जो अनुमान था, उतना तो नहीं हो सका, लेकिन फिर भी अपेक्षाकृत पहला दिन ठीक रहा। आने वाले समय में उम्मीद है कि बाजार और रवानी पर होगा। ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं, लिहाजा अगले कुछ दिनों में निश्चित तौर पर ग्राहकों की आमद बढऩे की उम्मीद है।
जानकारों के अनुसार जोधपुर जिले में नवरात्र के पहले दिन 80 करोड़ से अधिक की बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है।जिले में 10 से 20 करोड़ रुपए की गाडिय़ों की बिक्री हुई है। अभी बिक्री में ओर बढ़ोतरी होगी, क्योंकि आज तो नवरात्र का पहला ही दिन था। अभी पूरा सीजन बाकी है। रियल स्टेट व इलेक्ट्रॉनिक कारोबार भी अच्छा हुआ है। पिछले लगभग दो-सवा दो साल पूरी तरह निराश रहने के बाद शादी समारोहों से जुड़े सेक्टरों मसलन कैटरिंग, टेंट, खान-पान, बैंड बाजे आदि के लिए भी नवरात्र का पहला दिन खुशियां लेकर आया। बताया जाता है कि शादी-ब्याह के आयोजनों सहित मांगलिक कार्यों में बुकिंग भी अच्छी-खासी हुई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button