क्रिया भवन में नवपद ओली आराधना 1 अक्टूबर से शुरू
जोधपुर। श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वावधान में श्री विश्वशांति शाश्वती नवपद ओली आराधना 1 अक्टूबर से शुरू। ओली पारणा 10 अक्टूबर को होगा।
संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया नगर के भीतरी क्षेत्र स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रियाभवन मे नवपद ओली दरम्यान परमात्मा पूजा अर्चना तप जप आयम्बिल आराधना साधना के साथ श्रावक विजुभाई सिंघवी द्धारा नियमित प्रवचन 9.15 बजे से श्रीपाल रास महासती मयणा सुंदरी व परमात्मावाणी तथा विविध प्रकार की पूजाए वल्लभ महिला मण्डल द्वारा सुबह 11.00 बजे से संगीतमय वातावरण से होगी। संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने बताया आसोज माह के ओली व नवपद ओली आराधना लाभार्थी श्रावक अशोक कुमार सुधा श्रेणिक -मनाली , मोक्ष भंवरलाल मूलराज मेहता परिवार (कुड़ी वाले) द्धारा लिया गया। संघ के मनिष मेहता विनायकिया ने बताया कि 9 दिन ओली (आयम्बिल) की आराधना सुचारू व्यवस्था हेतु संघ संरक्षक केवलराज सिंघवी व मनोज तिवारी (पूजारी) के पास नाम लिखवाने का अनुरोध किया गया।