सम्पर्क बाल गृह का निरीक्षण किया
जोधपुर। संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति की अध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रैना शर्मा ने सम्पर्क बाल गृह गंगाणीका निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उक्त गृह में भवन की स्थिति, खेलकूद के लिए परिसर, बच्चों की शिक्षा, उन्हें दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, भवन की साफ-सफाई, बच्चों के कमरों में कूलर व पंखों की स्थिति तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि से सम्बन्धित उपलब्ध समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्हेंं दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।