एसपी बनने पर डीसीपी धर्मेन्द्र यादव को दी मुबारकबाद
जोधपुर। समाजसेवी अतीक सिद्दीकी ने डीसीपी धर्मेन्द्र यादव एसपी बनकर सिरोही स्थानांतरण होने पर मोमेन्टो व भगवान कृष्ण की तस्वीर भेंटकर मुबारकबाद दी।
समाजसेवी अतीक सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस कमीश्नर कार्यालय में डीसीपी धर्मेन्द्र यादव को एसपी बनकर सिरोही स्थानांतरण होने पर मोमेन्टो व कृष्ण भगवान की तस्वीर भेंटकर मुबारकबाद दी। इस दौरान समाजसेवी सलाऊद्दीन पंवार, जमील खान, अफजल खान, रेहान खान, टीपू सुल्तान, मोहम्मद आरीफ राव, अमजद खान, वसीम अकरम, इमरान भाई, मोहम्मद इकबाल, फिरोज खान, जाकिर खान, शमशेर खान, राजा लोदी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समाजसेवी सिद्दीकी ने बताया कि आपके स्थानांतरण होने से जोधपुर वासियों को काफी दु:ख हो रहा है, साथ ही आप प्रमोट होकर जा रहे है। इसलिए हमारे लिये खुशी के बात है। आप सहयोग पूरा जोधपुरवासी नहीं भूलेंगे। जोधपुर के लिए आपका सराहनीय योगदान रहा। पूरे कोरोना काल के दौरान बेहतरीन सेवाएं जोधपुर को प्रदान की।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें