सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राजेंद्र यादव ने सोमवार सायं अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय में सामाजिक न्याय संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। छह घंटे चली मैराथन बैठक में उन्होंने एक-एक योजना की बारीकी से समीक्षा की और बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
 राज्यमंत्री ने पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन में आ रही समस्याओं का  निराकरण करने हेतु  एसडीओ और बीडीओ द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र संपन्न कराने पर जोर दिया।  उन्होंने विभाग के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पेंशनर्स के बैंक खातों  के विवरण संबंधी त्रुटियों को संशोधित कराएं ताकि उनको पेंशन भुगतान में किसी तरह का विलंब ना हो ।
श्री यादव ने छात्रावास भवनों की मरम्मत सम्बन्धी प्रस्ताव शीघ्रता से निदेशालय स्तर पर भिजवाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए ताकि समय पर उनका सुधार कार्य संपन्न कराया जा सके। राज्य मंत्री ने छात्रावासों में राशन सामग्री खरीद की केन्द्रीकृत व्यवस्था की आवश्यकता बताते हुए प्रकिया पूरी करने,वार्डन भर्ती का कार्य गतिपूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री यादव ने छात्रवृत्ति की राशि , गलत विवरण होने से ई -कुबेर पोर्टल के जरिये राजकोष में जमा होजाने की समस्या के निराकरण हेतु अवधि सीमा 60 दिन से बढाने की जरूरत बताते हुए इसके लिए वित्त विभाग को पत्रावली भिजवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति में बजट बढाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा सके।
श्री यादव ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेतु नवीन पोर्टल तैयार करने और योजना के शीघ्र क्रियान्वयन  हेतु विस्तृत प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने आवासीय विद्यालयों का कार्य सुचारु रूप से चल सके इसके लिए स्वीकृत रिक्त पदों को शिक्षा विभाग के कैडर स्ट्रेंथ में जुड़वाने  के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
पालनहार योजना की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसमें एकल अभिभावक की श्रेणी को भी शामिल किया जाए। श्री यादव ने निशक्तजन को अंग उपकरण वितरण सम्बन्धी शिविर अधिकाधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बजट घोषणाओं की प्रगति से अवगत कराया। निदेशक श्री ओ पी बुनकर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक के दौरान बाल अधिकारिता और विशेष योग्यजन सम्बंधी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।  इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button