विश्व पर्यावरण दिवस पर योगाश्रम श्री गुन्देश्वर महादेव मन्दिर में पौधारोपण
सूर्यनगरी की प्रतिभाओं का ‘मेसडेस कोरोना वाॅरियर्स’ से सम्मान
जोधपुर। मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान (मेसडेस) के अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता, संस्थान सचिव डाॅ. मीना जांगिड़, ‘मेसडेस कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान संयोजक सुश्री निरंजना पंवार, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया, राजेन्द्र जोशी, नरेश व्यास व मारवाड़ मेडीकल सोसायटी एवं गुन्देश्वर महादेव मन्दिर पर्यावरण विकास समिति अध्यक्ष गोविन्द पुरोहित व सचिव विपिन पुरोहित व पदाधिकारियों की मौजूदगी में विश्व पर्यावरण दिवस पर किला रोड स्थित योगाश्रम श्री गुन्देश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। संयोजक सुश्री निरंजना पंवार ने बताया कि संस्थान के निर्णय की पालना में विश्व पर्यावरण दिवस पर किला रोड स्थित योगाश्रम श्री गुन्देश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता व प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया की मौजूदगी में गोविन्द पुरोहित, विपिन पुरोहित, राजेन्द्र जोशी, नरेश व्यास, अनुराधा व्यास, सुनिता पुरोहित, लक्ष्मी व्यास, हरी नारायण लोहरा, स्नेहलता व्यास, अनिल पुरोहित को वैक्ष्विक माहमारी कोरोना के संक्रमण काल से लगातार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र में सर्वे व वैक्सीनेशन कार्य सहित कोरोना के संक्रमण को रोकने समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं पर्यावरणविद डाॅ. एस.एल हर्ष को भी पर्यावरण क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिये ‘मेसडेस सर्टिफिकेट आॅफ एप्रिसिऐषन कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं फेस मास्क देकर हौंसला बढ़ाते हुए सम्मान किया गया। इस मौके पर पर्यावरणविद डाॅ. एस.एल हर्ष के साथ भी उनके निवास स्थान पर पौधारोपण कर सूर्यनगरी वासियों से अपील की कि पेड़ लगाओ, ताकि प्रकृति से शुद्ध आॅक्सीजन प्राप्त कर जीवन को बचाया जा सके।