अब तक 400 सौ से अधिक राशन कीट गांवों में किये वितरित
भामाशाह मीणा गांवों में जरूरतमंदों, असहाय लोगों के बनें मददगार
सिरोही। राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा के जोधपुर संभाग अध्यक्ष एवं भामाशाह मोहन मीणा बांकली कई दिनों पिछले से सुमेरपुर-शिवगंज क्षैत्र के कई गांवों में व्यक्तिगत पहुंचकर जरूरतमंदों, असहाय लोगों को राशन कीट सामग्री पहुंचाकर मददगार बने हुए हंै। भामाशाह मोहन मीणा ने बताया कि उन्हें जहां से भी कॉल आ रहे है, वहां स्वयं गाडी में तैयार राशन कीटों को लेकर अलग-अलग गांवों के कच्ची बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद, असहाय, निर्धन परिवार के लोगों को राशन सामग्री दे रहे हैं। वहीं आदीवासी क्षैत्र में भी कार्यकर्ताओं के साथ्र पहुंच खादï्य सामग्री मुहैया करवाई गई। उन्होने बताया कि अब तक उनके द्वारा 400 सौ से अधिक कीट कोरोना काल के इन दिनों में कोविड-19 गाइडलाईन की पालना करते हुए जरूरतमंदों, असहाय, निर्धन परिवार के लोगों दिए गए। शनिवार को राशन कीट देने के दौरान महेश मीणा, रमेश कुमार , चुन्नीलाल मीणा,नीरव, प्रताप मीणा, नरेश मीणा एवं मोहम्मद सफी खान साथ रहे रहे।