जिले में आमजन को भीषण गर्मी में समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला, पुलिस प्रशासन के साथ ही मेडिकल टीम के कार्यों की की सराहना,
प्रभारी मंत्री ने ली जिला अधिकारियों की बैठक, आमजन को समय पर पहुंचाएं राहत, समस्या का त्वरित करें निस्तारण
जैसलमेर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को समय पर पीने का पानी मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने अभाव की स्थिति में गांवों व ढांणियों में टेंकरों के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराने के जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर आमजन को विकास योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचावें एवं उनकी परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कर उन्हें राहत दें।
प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, मूलाराम चौधरी, समाजसेवी श्रवण पटेल, गोविन्द भार्गव, विकास व्यास, देवकाराम माली के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पेयजल आपूर्ति में ढिलाई नहीं बरतें
प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान जिले के पेयजल प्रबंधन के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें एवं समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने बैठक के दौरान बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के कार्याें की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो गांव अभी भी पेयजल से नहीं जुड़े है उन्हें शीघ्र जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घर-घर नल कनेक्शन की कार्यवाही शीघ्र कराने, जो आरओ प्लांट बन्द है उनको चालू करने, सौर उर्जा चलित नलकूपों को भी चालू करने के निर्देश दिए।
कृषि कनेक्शनों को समय पर जारी करें
उन्होंने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे आंधियों के दौरान जहां भी विद्युत व्यवधान हुआ है उसको शीघ्र ही दुरस्त करें। उन्होंने 132 केवी एवं 11/33 केवी जीएसएस के कार्यों को प्राथमिकता से करने, बकाया कृषि विद्युत कनेक्शनों को जारी करने, सोभाग्य योजना में घरेलू विद्युत कनेक्शन लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिए।
कोरोना प्रबंधन की सराहना की
प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं उपचार व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं इस दौरान कोरोना रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही मेडिकल टीम, भामाशाहों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा किए गए सहयोग व व्यवस्थाओं की सराहना की एवं कहा कि उनके बेहतर प्रबंधंन के कारण कोरोना संक्रमण में कमी आ गई है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोरोना रोगियों के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
फ्लेगशिप योजनाओं में लक्ष्यों की पूर्ति समय पर करें
उन्होंने मुख्यमंत्री फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं में लक्ष्य के अुनरूप समय पर उपलब्धि अर्जित करावें। उन्होंने विकास योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत पहुचाने के साथ ही जिले के चहुमुखी विकास के लिए अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।
पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस रखें, समय पर मिले पीने का पानी
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि कोरोना काल में अधिकारियों की पूरी टीम ने शानदार कार्य किया है एवं उसी का परिणाम है कि आज कोरोना के रोगी बहुत कम आ रहे है। उन्होंने मोहनगढ़ के 132 केवी जीएसएस को शीघ्र ही चालू करने के साथ ही पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल प्रोजेक्ट से अभी भी जो गांव नहीं जुड़ पाये है उनके लिए कार्ययोजना बनाकर पेयजल से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र चालू करावें
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभारी मंत्री द्वारा जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए है उसकी पालना समय पर सुनिश्चित करावें। उन्होंने कोविड प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी एवं बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने प्र्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोरोना पॉजिटिव मरीज को मेडिकल प्रॉटोकोल के साथ ही शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्वीकृत नलकूपों को चालू करने, विद्युत विभाग के अधिकारी को पेयजल योजना के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इन्होंने रखी बात
बैठक में पूर्व प्रधान अमरदीन ने जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार की व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया। वहीं कोरोना मरीज को शिफ्ट करते समय पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी। पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी ने मोहनगढ़ 132 केवी जीएसएस को चालू कराने के साथ ही पेयजल प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव के जीएलआर को भी पानी से जोड़ने की कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई।
बैठक में विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों ने पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।