रक्षाबंधन पर महावीर इंटरनेशनल की वीरा सदस्यों ने फौजी भाइयों को बांधी राखी
जोधपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की विभिन्न शाखाओं— जोधपुर जोधा बाई वीरा केंद्र, जॉन अध्यक्ष वंदना जी बक्शी अलका जी भंडारी चंद्र जी जैन कंचन सराफ सुधा जी धारीवाल सुधा जी गर्ग चेतन जी मीना जी गीता जी वाइब्रेंट, पद्मावती मीरा केंद्र(जयपुर), बीकाना (बीकानेर), सुनंदा (अजमेर), मीरा (भीलवाड़ा), कनक एवं क्वींस वीरा केंद्र—की 50 से अधिक महिला सदस्यों ने जोधपुर स्थित भारतीय सेना की बोगरा ब्रिगेड के वीर सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की और मिठाई खिला खुशी का इजहार किया।
यह आयोजन भावनात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी साझा की, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने अत्यंत रुचि एवं सम्मान के साथ सुना। वीरा सदस्यों ने भारतीय सेना की कार्यशैली, देशभक्ति एवं वीरता की हृदय से सराहना की और उन्हें सादर वंदन करते हुए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर वीरा डॉ. रश्मि सारस्वत, वीरा अलका दुधेड़िया, वीरा वंदना बक्शी ,वीरा नंदनी छलानी, , वीरा चारू नाहटा, वीरा मंजू पोखरना, वीरा अलका भंडारी, वीरा दीपा सिदोदिया, वीरा किरन बापना, वीरा इंद्रा लोढ़ा, वीरा सुधा खंडेलवाल, व आभा लूणावत वह जोधपुर जोधा बाई की कई सदस्य आए उपस्थिति रही।