मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर पेश की
- हजरत सैय्यद हबीबुल्लाह शाह तन्हा पीर पर चादर पेश की
- पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी ने चढ़ाई चादर
- देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी
जोधपुर। हजरत सैय्यद हबीबुल्लाह शाह तन्हा पीर मण्डोर वालों का उर्स मुबारक हर्षाल्लास व एतराम के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गई चादर पूर्व जेडीए चैयरमेन राजेन्द्र सोलंकी ने पेशकर देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी व अकीदत फूल पेश किए।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष छोटू उस्ताद ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैय्यद हबीबुल्लाह शाह तन्हा पीर मण्डोर वालों का उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत व एतराम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गई चादर पूर्व जेडीए चैयरमेन राजेन्द्र सोलंकी, महापौर कुन्ती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, समाजसेवी अय्युब खान, पार्षद लियाकल अली रंगरेज, शादाबा खान, जाफरान, अरसद अली, जावेद, इरफान बेली, नौशाद खान, सलीम पंवार, मयंक देवड़ा, सुमन देवी, मेहरदीन, सलमान खान, कय्युम लोदी, शेर मोहम्मद, नदीम इकबाल, शकीर खिलजी, शकील खान, सैफू खान, सोनू द्वारा चादर चढ़ाई गई। इस अवसर पर अकीदत के फूल पेश किए गए साथ ही देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी गई। छोटू उस्ताद ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार की गाईड लाईन का पूर्ण पालन की जा रही है। दरगाह परिसर में ही पगड़ीबन्द कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी द्वारा कव्वाली पेश की गई। दरगाह परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। वहीं देर रात्रि में कुल की रस्म अदा की गई। उर्स के समापन की घोषणा कर दी गई।