विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
जोधपुर। शहर विधायक जोधपुर मनीषा पंवार ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने मथुरादास माथुर चिकित्सालय में विधायक निधि से स्थापित 23.12 लाख राशि की लिफ्ट का लोकार्पण किया। मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर में मरीजों को एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिये लम्बे समय से रैम्प या सीढियों की सहायता से जाना पड़ रहा था, क्योंकि पहले से विद्यमान लिफ्ट जर्जर अवस्था में थी, इस कारण विधायक पंवार ने मरीजों की सुविधार्थ विधायक निधि से 23़.12 लाख की राशि स्वीकृत कर सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत खण्ड जोधपुर के माध्यम से लिफ्ट लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी। इस अवसर पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुलजारी लाल मीना, एमडीएम चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ महेन्द्र कुमार आसेरी, महात्मा गांधी चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा आदि उपस्थित थे।
वहीं विधायक ने राजकीय पशु चिकित्सालय रातानाडा में भी एक करोड़ की राशि से मुख्य चिकित्सालय भवन के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। विधायक पंवार ने डेढ़ वर्ष पूर्व रातानाडा पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था, तब पता चला कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में मुख्य चिकित्सालय भवन की अवस्था अति दयनीय अवस्था में हैं एवं सीवरेज व डे्रनेज की व्यवस्था भी बहुत ही बदहाल हैं। इन विकट परिस्थितियों में मूक असहाय पशुओं का उपचार करना बहुत ही दुष्कर कार्य साबित हो रहा था। विधायक पंवार ने उसी समय उपस्थित चिकित्सकों व कार्मिकों को भवन को सुधारने का आश्वासन दिया था।