भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
जोधपुर। राधे रानी सेवा विकास समिति तथा प्रताप नगर के सेक्टर मोहल्ला विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने श्रीकृष्ण के जैकारे लगाए। वहीं महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर लड्डू गोपाल को झुले में झुलाया।
इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष के नेता तथा वार्ड नम्बर 58 के पार्षद गणपतसिंह चौहान तथा क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप पंवार भी कथा श्रवण करने पहुंचे। समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भक्तों को संबोधित करते पंडित दामोदर भारद्वाज ने कहा कि जब जब धरती पर संकट आया है, भगवान ने अवतार लिया है। भक्तों की आवाज पर भगवान दौड़े चले आते हैं। भजनों की स्वरलहरियां बिखेरते भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।