सूर्यनगरी के अविनाश गुजराती ने जीता ‘मोस्ट इम्प्रूव बॉडी बिल्डर ऑफ द ईयर’ का खिताब
- 23वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आबूरोड में आयोजित हुई
जोधपुर। 23वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 21 फरवरी को आबूरोड में आयोजित हुई। जिसमें सूर्यनगरी के अविनाश गुजराती ने राजस्थान लेवल पर जीता मोस्ट इम्प्रूव बॉडी बिल्डर ऑफ द ईयर का खिताब।
जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के कोषाध्यक्ष विजय हंस व नेशनल लेवल कोच प्रदीप बारासा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आबूरोड में सूर्यनगरी के अविनाश गुजराती ने राजस्थान लेवल पर जीता मोस्ट इम्प्रूव बॉडी बिल्डर ऑफ द ईयर का खिताब। वहीं प्रतियोगिता में अजमेर के विशाल रावत ने जूनियर मिस्टर राजस्थान तथा निशांत भाटिया बेस्ट पोजर का खिताब से नवाजा गया। वहीं सूर्यनगरी के नसरुल्लाह खान ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, हैंडीकैप कैटेगरी में राहुल पंडित ने कांस्य पदक से नवाजा गया। अविनाश गुजराती को जोधपुर के जाने-माने नेशनल एवं स्टेट लेवल के बॉडी बिल्डिंग कोच प्रदीप बारासा द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जिन्होंने सूर्यनगरी के कई राष्ट्रीय स्तरीय बॉडी बिल्डरों तैयार किया है। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के कोषाध्यक्ष विजय हंस ने बताया कि आबूरोड आयोजित 23वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में पूरे प्रदेशभर से लगभग 225 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें सूर्यनगरी के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई खिताब जीते। इन खिलाडिय़ों का उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग टीम में चयन किया गया। जो अप्रैल में औरंगाबाद में आयोजित होने वाली जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भा लेंगे। जोधपुर के खिलाडिय़ों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अकबर अंसारी, सचिव प्रसन्न तेजी, उपाध्यक्ष रफीक अंसारी, नेशनल व स्टेट लेवल कोच प्रदीप बारासा, एस.एल. खन्ना, नौशाद अंसारी, अयूब खान, पुष्पेंद्र कांत हंस, धीरज गहलोत, कुशालसिंह, शाहरुख खान, अर्जुन गुस्सर सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई के लिए उनका सम्मान किया।