राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पूरक परीक्षा आवेदन एक मार्च से
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के स्वयं पाठी परीक्षार्थियों के 10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षाओं के आवेदन 1 मार्च 2021 से शुरू होंगे। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार प्रथम चरण में 1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे। द्वितीय चरण में 16 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक 50 रुपये प्रति विषय विलंब शुल्क सहित आवेदन कर सकेंगे। तृतीय चरण में 21 मार्च 2021 से 25 मार्च 2021 तक 500 रुपये असाधारण विलंब शुल्क सहित आवेदन कर सकेंगे। स्टेट ओपन के प्रभारी भंवरलाल सुथार के अनुसार आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया स्ट्रीम एक की भांति ही रहेगी। ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने परीक्षार्थियों से परीक्षार्थी शर्तों की जानकारी के लिए केंद्र अध्यक्ष व केंद्र प्रभारी से संपर्क कर जानकारी लेने की अपील की।