शर्मा के लगातार छठी बार जिलाध्यक्ष बनने पर ग्रामवासियों ने किया स्वागत
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। कालंद्री की पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता शर्मा को छठीं बार लगातार सिरोही जिले में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाने पर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। श्रीमती हेमलता शर्मा वर्ष 2005 से 2015 तक लगातार दस वर्ष तक ग्राम पंचायत कालंद्री की सरपंच रही है। अपने सरल स्वभाव व मधुर व्यवहार का ही नतीजा है कि इन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लगातार छठीं बार जिले की कमान सौंपी है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा का न केवल स्वभाव सरल एवं व्यवहार मधुर है, बल्कि आप गरीबों के लिए मसीहा है। इनके पास पहुंचने वाले हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए श्रीमती शर्मा अपना सब कुछ दांव पर लगाकर हर संभव मदद करती है। उन गरीबों की दुआओं का ही परिणाम है कि इन्हें लगातार छठी बार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इन्होंने किया स्वागत
समारोह में पूर्व पंस सदस्य पूरण कंवर, पूर्व वार्डपंच हाजी नैनू खान, शैतानसिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह, फूलाराम लोहार, गोविंद लखारा, रतन माली, देव किशन मेघवाल, उमराव खान, रामलाल लोहार, मदन कलावंत, गिनाराम कुम्हार, कांतिलाल लोहार, जाकिर खान, चैथाराम, सकाराम मेघवाल, सुंदर रावल, रसीला बानों, मंजू कंवर, इंद्रा कंवर, मंजू लोहार, गेराराम मेघवाल इत्यादि कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।