नामदेव महाराज की निर्गुण भक्ति आज के समय में भी प्रासंगिक
शिवगंज/सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। नामदेव छीपा समाज का वार्षिक महोत्सव बसंत पंचमी के दिन नामदेव ज्ञानोदिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छीपावास स्थित ठाकुर नामदेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची एवं वार्ड पार्षद प्रवीण जैन अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर नादेव छीपा समाज की ओर से विधायक लोढ़ा सहित अतिथियों का पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित छीपा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि भारत में अनादि काल से कई महापुरूषों ने जन्म लेकर समाज को जागरुक करने सहित सनातन संस्कृति के संवर्धन का कार्य किया है। इनमें नामदेव महाराज की प्रमुख है, जिनके प्रति छीपा समाज की प्रगाढ आस्था है। विधायक लोढ़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के सतरा जिले में कृष्णा नदी किनारे बस नरसीबामणी गांव में नामदेव महाराज का जन्म हुआ था, वे भगवान विठ्ठल के परम भक्त थे। किशोरावस्था में ही संत नामदेव ने विसोबा खेचर को गुरु के रूप में स्वीकार करते हुए कई भक्ति गीत रचे तथा पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण किया और समाज को समता और प्रभू भक्ति का पाठ पढ़ाया। विधायक लोढ़ा ने कहा कि नामदेव महाराज ने मराठी के साथ साथ हिन्दी में भी रचनाएं लिखी। विधायक ने कहा कि महाराष्ट्रीयन संत परंपरा के अनुसार इनकी निर्गुण भक्ति थी, जिसमें सगुण निर्गुण का कोई भेदभाव नहीं था। उन्होंने उत्तर भारत में निर्गुण भक्ति का प्रचार किया जो निर्विवाद है। विधायक लोढ़ा ने कहा कि नामदेव महाराज के विचार इतने समय बाद आज भी प्रासंगिक है।
छीपा समाज ने नामदेव ज्ञानोदिवस के रूप में मनाया बसंत पंचमी पर्व
छीपा समाज के प्रचार मंत्री खीमचंद परारिया ने बताया कि छीपा समाज की ओर से प्रति वर्ष बसंत पंचमी के दिन मंदिर प्रांगण में महोत्सव का आयोजन किया जाता है। समाज की ओर से इस दिवस को नामदेव ज्ञानोदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इससे पूर्व सुबह मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना तथा यज्ञ का आयोजन किया गया तथा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात मंदिर समिति एवं छीपा समाज की ओर से अतिथियों एवं समाज के भामाशाहों का स्वागत किया गया।
धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
इस अवसर पर छीपा समाज की ओर से ठाकुर नामदेव मंदिर प्रांगण से नामदेव महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गोलबिल्डिंग, मुख्य बाजार, कलापुरा होते हुए पुनरू मंदिर परिसर पहुंचकर संपन हुई। शोभायात्रा में समाज के युवाओं सहित महिलाओं एवं युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।