अन्जुमन कौम शेख, सय्यद, मुगल पठान विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी गठित
- मोहम्मद शेख अब्दुला, मोहम्मद यासीन खान, अयाज अहमद को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अंजुमन कौम शेख़, सय्यद, मुग़ल, पठान जिला विकास समिति की बैठक हज हाऊस स्टेडियम में जिलाध्यक्ष हाजी कय्यूम लोदी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें 6 जून 2021 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की चर्चा की गई।
सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष ताहिर हुसैन व जिलाध्यक्ष हाजी कय्यूम लोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा करते हुए विवाह सम्मेलन कार्यकारिणी का गठन किया गया। वहीं कार्यकारिणी में कार्यकारिणी में सचिव पद पर डॉ. मो. इमरान, सरपरस्त एहजाज खान, कयूम पठान, डॉ शमीम हासमी, अफजल मौलाना उस्मानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चाँद मोहम्मद शेख, मोहम्मद रमजान मोयल, नासिर खान, अब्दुल वहाब पठान, उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर अबासी, मोहम्मद सलीम पठान उस्मानी, मोहम्मद रशीद पप्सा, मोहम्मद निसार पठान, राजू नूरी, मोहम्मद असलम कलंदरी, बाबू अब्बासी, समीर खान मंसूरी, कोषाध्यक्ष जफर ठेकेदार, संगठन मंत्री मोहम्मद साकिर, मोहम्मद उमर समरिया, मोहम्मद आशिफ, वरिष्ठ सालाहकर सादिक मियां पठान, रईस मास्टर सहाब, कमरुदिन घोसी मोहम्मद युसूफ सय्यद, मिडिया प्रभारी मोहम्मद शेख अब्दुला, मोहम्मद यासीन खान, अयाज अहमद, विधि सलाहकर के पद पर अब्दुल सलीम मोदी, हैदर अली गुलाम मोईनुद्दीन तथा कार्यकारिण में सदस्य शेर अली फौजदार, सतार शेख, मोहम्मद इलियास शेख, शेख मोहम्मद शाकिर अब्बासी, अकील मोहम्मद, मोहम्म्द अयूब बंटी, जाकिर पीर शाकिर, मौलाना फिरोज लोहार, आमीन अब्बासी, मस्तान, घोसुद्दीन बेलीम, गुलज़ार फौजदार, राजू जाहिद, अहमद शेख बनाया गया है। वहीं बैठक में 6 जून को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर चर्चा की गई।