लटियाल माता मंदिर के पाटोत्सव पर निकाली कलश यात्रा
जोधपुर। गुरु मां संत तारा देवी के सानिध्य में लटियाल माता मंदिर के पाटोत्सव के उपलक्ष में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा विभिन्न सेक्टर 14, 18, 19 के मार्गो से होते हुए लटियाल मंदिर में पहुंचकार विसर्जित हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपमहापौर दक्षिण किशन लड्डा और आसपास के वार्डों के पार्षद महेश परिहार, सुमन सैन, नरेंद्र फिटानी की उपस्थिति रही। अब यहां प्रतिदिन 9 जोड़ों के साथ हवन होगा।